बिहार : सोने की चेन बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे बाप-बेटे, मौत

City: Bhagalpur | Date: 17/05/2018
831

परिवार संग घर लौट रहे एक सेवानिवृत्त शिक्षक और उनके सैनिक जवान बेटे की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। चेन छीनकर भाग रहे झपटमार को पकड़ने के लिए दोनों ट्रेन से कूद पड़े और यह हादसा हुआ। घटना किऊल-भागलपुर रेलखंड पर अभयपुर स्टेशन के पास गुरुवार सुबह 04:55बजे की है। खगड़िया के दामनगर निवासी यह परिवार वाराणसी से निर्धारित समय से 11घंटे लेट चल रही 12350नई दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में यात्रा कर रहे सैनिक केशव कुमार उर्फ डब्लू के गले से दो झपटमार(पॉकेटमार) सोने की चेन खींचकर चलती ट्रेन से कूद भागे, जिसे दबोचने के लिए पहले पिता कूदे और फिर उन्हें कूदते देख जवान बेटा भी कूद पड़ा। कूदते ही एक के बाद एक दोनों पिता-पुत्र उसी ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र केशव सेना की 508 यूनिट में कार्यरत थे। इलाहाबाद में एक प्रशिक्षण पूरा कर बनारस होते हुए वह पिता कपिलदेव मंडल, अपनी मां, पत्नी व बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। घटना के बाद यात्रियों ने परिजनों के कहने पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोका। अभयपुर स्टेशन पर उतरी परिवार की महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर जमालपुर रेल पुलिस इंटरसिटी से 7:30 बजे पहुंची। परिजनों का बयान लेने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।

More News

झारखण्ड जा रहे मजदूरों की बस का एक्सीडेंट, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 15 घायल
तिथि : 19/05/2020 SN24 DESK
बेकाबू ट्रक के धक्के से ऑटो सवार पांच लोगों की मौत, विक्रमशिला पुल पर जाम में फंसा रहा गया...
तिथि : 06/06/2018 Samay News 24 Desk
जुलूस में गाना बजाने व नारे लगाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,बमबाजी और फायर...
तिथि : 17/03/2018
भागलपुर और सुपॉल मेट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, आरोपी धराये
तिथि : 22/02/2018