लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दूसरा दिन है और मजदूरों का पलायन जारी है. साथ ही मजदूरों के साथ हो रहे हादसों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. ताजा मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का है. यहां मजदूरों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं.
बताया जा रहा है कि बस सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही थी. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस यवतमाल के आरणी तहसील में हादसे का शिकार हो गई है. बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बुंदेलखंड में ट्रकों, बसों से अपने घरों की तरफ जा रहर प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आ गई है. सोमवार सुबह हमीरपुर जिले में नोएडा से महोबा जा रही रोडवेज बस के पलट जाने से एक दर्जन मजदूर घायल हो गये थे तो रात को महोबा जिले में ट्रक सवार तीन महिलाओं की मौत की खबर ने बुंदेलखंड को झकझोर कर रख दिया.
|