झारखण्ड जा रहे मजदूरों की बस का एक्सीडेंट, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 15 घायल

City: Bhagalpur | Date: 19/05/2020 SN24 DESK
708

लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दूसरा दिन है और मजदूरों का पलायन जारी है. साथ ही मजदूरों के साथ हो रहे हादसों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. ताजा मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का है. यहां मजदूरों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं.

बताया जा रहा है कि बस सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही थी. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस यवतमाल के आरणी तहसील में हादसे का शिकार हो गई है. बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बुंदेलखंड में ट्रकों, बसों से अपने घरों की तरफ जा रहर प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आ गई है. सोमवार सुबह हमीरपुर जिले में नोएडा से महोबा जा रही रोडवेज बस के पलट जाने से एक दर्जन मजदूर घायल हो गये थे तो रात को महोबा जिले में ट्रक सवार तीन महिलाओं की मौत की खबर ने बुंदेलखंड को झकझोर कर रख दिया.

More News

बेकाबू ट्रक के धक्के से ऑटो सवार पांच लोगों की मौत, विक्रमशिला पुल पर जाम में फंसा रहा गया...
तिथि : 06/06/2018 Samay News 24 Desk
बिहार : सोने की चेन बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे बाप-बेटे, मौत
तिथि : 17/05/2018
जुलूस में गाना बजाने व नारे लगाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,बमबाजी और फायर...
तिथि : 17/03/2018
भागलपुर और सुपॉल मेट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, आरोपी धराये
तिथि : 22/02/2018