भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर इलाके में नववर्ष को लेकर निकाले गये जुलूस के दौरान गानों और नारों को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को झड़प हो गयी. कुछ उपद्रवियों ने चंपानगर चौक पर मारपीट, रोड़ेबाजी और फायरिंग की. करीब पांच घंटे तक चले उपद्रव के दौरान दोनों पक्षों से दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये.जुलूस में बज रहे गानों और लग रहे नारों को विरोध करते हुए स्थानीय महिलाओं ने गानों और नारों को बंद करने को कहा. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने बताया कि इस इलाके में अरिजीत चौबे की अगुआई में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक जुलूस निकला था. उन्होंने कहा कि नये विक्रम संवत वर्ष की पूर्व संध्या पर निकाले गये इस जुलूस की शुरुआत बुधनाथ मंदिर से हुई और पूरे शहर से होते हुए यह नाथनगर पहुंचा. एसएसपी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने गाने बजाने पर आपत्ति जतायी, जिसकी वजह से तनाव पैदा हो गया. लेकिन, पुलिस के दखल के बाद जुलूस आगे बढ़ा.
इसके तुरंत बाद दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय लोगों के बीच झगड़ा हो गया, गोलियां चली, पथराव हुए और दुकानों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम का हिस्सा रहे दो पुलिसकर्मियों की बांह पर गोलियां लगीं, लेकिन उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. एक स्थानीय निवासी को ईंट से चोट लगने से उसका पांव जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जायेंगी.
|