जुलूस में गाना बजाने व नारे लगाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,बमबाजी और फायरिंग से कई घायल

City: Bhagalpur | Date: 17/03/2018
1105

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर इलाके में नववर्ष को लेकर निकाले गये जुलूस के दौरान गानों और नारों को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को झड़प हो गयी. कुछ उपद्रवियों ने चंपानगर चौक पर मारपीट, रोड़ेबाजी और फायरिंग की. करीब पांच घंटे तक चले उपद्रव के दौरान दोनों पक्षों से दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये.जुलूस में बज रहे गानों और लग रहे नारों को विरोध करते हुए स्थानीय महिलाओं ने गानों और नारों को बंद करने को कहा. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने बताया कि इस इलाके में अरिजीत चौबे की अगुआई में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक जुलूस निकला था. उन्होंने कहा कि नये विक्रम संवत वर्ष की पूर्व संध्या पर निकाले गये इस जुलूस की शुरुआत बुधनाथ मंदिर से हुई और पूरे शहर से होते हुए यह नाथनगर पहुंचा. एसएसपी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने गाने बजाने पर आपत्ति जतायी, जिसकी वजह से तनाव पैदा हो गया. लेकिन, पुलिस के दखल के बाद जुलूस आगे बढ़ा.
इसके तुरंत बाद दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय लोगों के बीच झगड़ा हो गया, गोलियां चली, पथराव हुए और दुकानों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम का हिस्सा रहे दो पुलिसकर्मियों की बांह पर गोलियां लगीं, लेकिन उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. एक स्थानीय निवासी को ईंट से चोट लगने से उसका पांव जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जायेंगी.

More News

झारखण्ड जा रहे मजदूरों की बस का एक्सीडेंट, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 15 घायल
तिथि : 19/05/2020 SN24 DESK
बेकाबू ट्रक के धक्के से ऑटो सवार पांच लोगों की मौत, विक्रमशिला पुल पर जाम में फंसा रहा गया...
तिथि : 06/06/2018 Samay News 24 Desk
बिहार : सोने की चेन बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे बाप-बेटे, मौत
तिथि : 17/05/2018
भागलपुर और सुपॉल मेट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल, आरोपी धराये
तिथि : 22/02/2018