समय न्यूज़ 24 रांची :
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 07 अगस्त शुक्रवार को झारखंड में कुल 618 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें रांची से 160, बोकारो से 26, चतरा से 23, देवघर से 15, धनबाद से 59, जमशेदपुर से 56, गढ़वा से 5, गिरोडीह से 109, गोड्डा से 3, गुमला से 4, हजारीबाग से 53, खूंटी से 10, कोडरमा से 5, लातेहार से 2, लोहरदगा से 12, पलामू से 4, रामगढ़ से 24, सहिबगंज से 19, सराईकेला से 16, सिमडेगा से 8 और चाईबासा से 5 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 16482 हो गयी है. सूबे में आज कोरोना से 06 लोगों की मौत हो गयी है.
राज्य में 9655 सक्रिय केस हैं. वहीं 7491 संक्रमित अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अबतक 151 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बता दें कि 06 अगस्त गुरूवार को झारखंड में कुल 626 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें रांची से 267, बोकारो से 12, देवघर से 35, धनबाद से 7, जमशेदपुर से 95, गढ़वा से 9, गोड्डा से 14, गुमला से 5, हजारीबाग से 20, जामताड़ा से 3, खूंटी से 31, कोडरमा से 2, लातेहार से 35, लोहरदगा से 7, पलामू से 30, रामगढ़ से 13, सहिबगंज से 5, सराईकेला से 28, सिमडेगा से 6 और चाईबासा से 2 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 15756 हो गयी थी.
|