समय न्यूज़ 24 बिहार
पटना बिहार एक दिन में कोरोना के करीब 52 हजार सैंपल की जांच करने वाला राज्य बन गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 51924 सैंपल की जांच की जिसमें कुल 2701 नतीजे पॉजिटिव आए हैं। यानी 5.20 फीसद ही पॉजिटिव मिले। एक दिन में 1610 लोग स्वस्थ भी हुए जबकि 1071 नए एक्टिव केस जुड़ गए। बुधवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित 20 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें अकेले पटना जिले से छह लोग हैं।
चार दिन में 28 हजार से 52 हजार पहुंची जांच
स्वास्थ्य विभाग की माने तो एक अगस्त को राज्य में 28624 सैंपल की जांच की गई, जो पांच अगस्त को बढ़कर 51924 हो गई। चार दिन में जांच क्षमता में 23 हजार सैंपल की वृद्धि हुई।
2701 पॉजिटिव मिले, 1610 ठीक भी हुए
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में हुई जांच में 2701 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 1610 संक्रमितों ने महामारी को पराजित भी किया। राज्य में अब तक कुल 64732 संक्रमित मिले हैं। इनमें से कुल 21992 ठीक भी हुए हैं।
|