मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि हूल दिवस 30जून से राज्यभर में 500से अधिक आबादी वाले आदिवासी बाहुल गांव में ग्राम स्वराज अभियान की तर्जपर विकास के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।केंद्र सरकार की गरीबोन्मुखी योजनाओं को अभियान चला कर 500और उससे अधिक की आदिवासी आबादी वाले गांव में धरातल पर उतारा जायेगा। हुल दिवस 30जून से एक माह तक यह अभियान चलेगा।
इसमें सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाना, उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इंद्र धनुष (टीकाकरण) योजना को लाभूकों तक शत प्रतिशत पहुंचाया जायेगा। उक्त बातें उन्होंने झारखंड मंत्रालय में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहीं।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 24मई को पूरे राज्य में जल संग्रहण दिवस मनाया जाएगा तथा इस दौरान पूरे राज्य में एक साथ 1000तालाब के निर्माण की शुरुआत होगी। 20-29जून तक प्रत्येक प्रखण्ड में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाये। जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।
सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि स्कूल, आंगनबाडी, हेल्थ सेंटर आदि को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दें। उर्जा विभाग ने पूरे राज्य में हर घर तक विद्य्नुतीकरण के लिए एक टाइमलाईन दिया है। अपने-अपने जिले के टाइमलाईन की समीक्षा उपायुक्त हर दस दिन में करें। मुख्यमंत्री उद्य्नमी बोर्ड तथा पंचायती राज के तहत प्रखण्ड समन्वयकों के माध्यम से उपायुक्त गांवों में उपलब्ध कराई जा रही बिजली कनेक्शन की थर्ड पार्टी के रुप में जांच भी करायें।
2020 तक कोई बेघर नहीं रहेगा
मुख्यमंत्री ने कहां की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 2022तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है राज्य सरकार की कोशिश है कि 2020तक को गरीब बेघर ना रहे। श्री दास ने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पंचायत और स्थानीय स्तर पर अनुबंधपर घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा ली जाए।
|