समय न्यूज़ 24 डेस्क रांची
झारखंड में शनिवार काे कोरोना वायरस के 377 नए मामले सामने आए हैं.देवघर में सबसे अधिक 161 मामले मिले हैं.रांची रिम्स में आज कुल 1240 सैंपलों की जांच की गई. इसमें से 1182 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई.57 पॉजिटिव केस में से 22 रिम्स से, एक गढ़वा से, और 34 कोरोना मरीज रांची से मिले हैं. झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामले हो चुके हैं.इसमें से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. देवघर में 161, रांची में 74, साहिबगंज में 26, गिरिडीह तथा हजारीबाग में 24-24, दुमका में 16,जामताड़ा में 15, कोडरमा में 13, गोड़डा में 10, जमशेदपुर में आठ, बोकाराे तथा चतरा में दो-दो, धनबाद तथा गढ़वा में एक-एक नए कोरोना मरीज मिले हैं.शनिवार को 170 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. रांची से वर्तमान विधायक तथा पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी स्वस्थ हुए हैं.उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
धनबाद सहित कतरास से 73 कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर
धनबाद में 73 कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर है.प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने, सोशल डिस्टेंस का पालन व मास्क पहनने की अपील की. धनबाद शहर में ही अकेले 38 पोजिटिव मरीज मिले, जबकि धनबाद अर्बन एरिया में 47 संक्रमित मिले.इसमें हीरापुर में 10, रेलवे हॉस्पिटल, सरायढेला व धनबाद सदर से 4-4, नूतनडीह से तीन, न्यू स्टेशन पुराना बाजार, नटराज टॉवर गांधी रोड से 2-2 और कार्मिक नगर, सूर्यदेव नगर, नीलांचल कॉलोनी, धनसार, हाउसिंग कॉलोनी, लाहबनी, अंबेडकर नगर, दामोदरपुर तथा कुसुमदीह से 1-1 संक्रमित मरीज मिले.इसके अलावा पुटकी से दो, मुनीदीह से छह, लालबंगला से एक, झरिया से आठ, फ्रैंड्स कॉलोनी नुनुडिह से तीन, मुकुंदा से एक, करमातांड से एक, कतरासगढ़ से आठ, तोपचांची सिधाबाद से एक, टुंडी कुमारडीह से एक, टुंडी थाना से दो व एक अन्य संक्रमित मिले.सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल में लाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है.
|