GWP कॉलेज की स्तिथि बेहाल होगयी है। यहां कॉलेज के होस्टल म् लगभग 200 छात्राएं रहती है। होस्टल की स्तिथि ऐसी होगयी है कि छात्राएं होस्टल छोड़ने पे मजबूर है। होसटल में एक महीने से पानी नही आ रहा। बाहर से पानी लाने पे मजबूर छात्राएं। मेस म् खाने की स्तिथि दुर्लभ है। फ़ूड पोईशनिंग क् भी शिकार हुई कई छात्राएं। कई बार छात्राओं ने लिखित शिकायत की इसकी लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल और वार्डन का ऐसा जवाब मिलता की छात्राएं वापस निराश हो के लौट जाती। प्रिंसिपल और वार्डन का कहना है कि इतने कम पैसों म् क्या क्या इंतेज़ाम करे, जो मिल रहा उतने म् खुश रहो। होस्टल म् ना ही कोई सेक्युरिटी गॉर्ड है, न मेडिकल की कोई फैसिलिटी , न कोई खेल सामग्री , लाइब्रेरी में बुक्स नही, नही कुछ।पूरा होस्टल जर्जर स्तिथि म् है, कब कोई बड़ी घटना होजाये कोई ठीक नई। कॉलेज की भी वही स्तिथि है, ना कोई फैकल्टी, न लैब ।खराब पानी और खराब खाना के चलते कई छात्राएं की तबियत बिगड़ गयी है, कुछ ने होस्टल भी छोड़ दिया है।। बार बार अपनी समस्याओं को लेकर जब भी छात्राओं ने आवाज उठाई है उन्हें धमकी दी जाती है कि इंटरनल म् मार्क्स काट दिए जायँगे। कॉलेज में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा, घटिया क्वालिटी के मटेरियल, नल , मार्बल ये सब की कंप्लेन जब छात्रओं ने किया कि इसे ठीक कर के चेंज करे तो उन्हें बोला जाता कि आपलोग ये सब म् न पड़े पढ़ायी करे। कोई सुन ने वाला नही है। छात्र नेता जो NSUI की अनुष्का लाल जो फाइनल ईयर की छात्रा है उनके ये प्रयास को देखते हुए सभी छात्राएं आज एकजुट हो के अपनी हक़ की लड़ाई लड़ रही। आज NSUI की छात्र नेता अनुष्का लाल के नेतृत्व में सभी ने प्रिंसिपल का घेराव किया एवं ज्ञापन दिया। हंगामा होता देख प्रिंसिपल ने तुरंत पानी का टैंकर वहां बुलवा लिया।प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी मांगे पूरी की जाएगी। मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव जी से भी फ़ोन पे बात हुई एवं सभी समस्याओं से अवगत कराया, मंत्री जी ने कल अपने कार्यालय पे सभी छात्रओं को बुलाया है।NSUI की अनुष्का लाल ने कहा कि अगर ये समस्याएं 48 घंटे में पूरी नही की जाती तो छात्राएं आंदोलन करने पे मजबूर होगी। मौके पर पूजा मिश्रा ,पिंकी लोहार, सान्या सिंह, सुप्रिया सिंह, मधु कुमारी, श्वेता कुमारी,पार्वती मरांडी, डॉली कुमारी, मौजूद थी।
|