केंद्रीय कोयला मंत्री का एलान कोरोना से मौत पर कोलकर्मियों के परिजनों को मिलेगा 15 लाख

City: Ranchi | Date: 30/07/2020
336

समय न्यूज़ 24 डेस्क रांची

एक दिवसीय रांची दौरे पर आए कोयला, खान मंत्री प्रल्हाद जोशी व्यवसायिक कोयला खनन के फायदे गिना गए. झारखंड के 9प्रस्तावित कोयला खदानों के व्यवसायीकरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर कोयला मंत्री की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ लंबी बैठक चली. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कहा कि 9कोयला खदानों के आवंटन से राज्य को प्रति वर्ष 3,200करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा. साथ ही राज्य के लोगों के लिए 50,000से अधिक रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन मद में भी हर साल 17करोड़ रुपए मिलेंगे. झारखंड में आवंटन के लिए प्रस्तावित लगभग सभी खदानों में 5से 10आवेदक आवंटन के लिए आगे आए हैं. इससे राज्य को कई मायनों में लाभ पहुंचेगा और राज्य की प्रगति का नया अध्याय लिखा जाएगा.

केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजाकोल इंडिया कर्मियों को क्या दियाकोयला मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कोल इंडिया के 4 लाख स्थाई कर्मियों के अलावा संविदा कर्मियों ने एक कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी सेवाएं दी. इसकी वजह से देश में कहीं भी बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ. उनके इस सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए अगर किसी भी कर्मी की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई तो उसे दुर्घटना मृत्यु माना जाएगा. इसके तहत पीड़ित परिवार को 15 लाख का मुआवजा समय तमाम अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सालाना कोयला जरूरतों का लगभग 20% कोयला आयात के जरिए पूरा करना पड़ता है. व्यावसायिक कोयला खनन के शुरू होने के बाद स्वतंत्र एवं कैपटिव तापीय बिजली घरों द्वारा किए जाने वाले कोयला आयात को घरेलू कोयले की आपूर्ति से समाप्त किया जा सकेगा. इससे सालाना लगभग 30,000 करोड़ रुपए के आयात बिल की बचत होगी. साथ ही इससे 03 लाख से अधिक कामगारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने में भी मदद मिलेगी.झारखंड के लिए खनन की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खनन राज्य की लाइफ लाइन है और उसके विकास में बेहद अहम भूमिका अदा करता है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां उसकी खनिजों से समृद्ध धरती से तीन-तीन कोयला कंपनियां कोयला खनन करती हैं. कोयला कंपनियां- ईसीएल, बीसीसीएल और सीसीएल अगले 4 वर्षों में झारखंड में लगभग 742 मिलियन टन (एमटी) कोयले का खनन कर राज्य को लगभग 18,889 करोड़ रुपए का राजस्व देंगी. गत 4 वर्षों में प्रति वर्ष लगभग 4000 करोड़ रुपए, यानी 16,000 करोड़ रुपए का कुल राजस्व प्राप्त हुआ है. इन कोयला कंपनियों की होल्डिंग कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), अपनी कुल देय रॉयल्टी का लगभग 30% अकेले झारखंड को भुगतान करती है, जबकि राज्य की सीआईएल के कुल कोयला उत्पादन में लगभग 20% की हिस्सेदारी है. सीएमएसपी एक्ट के तहत आवंटित कोयला खदानों से झारखंड सरकार को सालाना 6,564 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है. इसके अतिरिक्त, सीआईएल झारखंड में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 37,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी.

More News

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची
तिथि : 19/10/2024
चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, बेटे संग बीजेपी में होंगे ...
तिथि : 29/08/2024
राजधानी राँची में सड़क किनारे गूंजी किलकारी,कचड़ा चुनने वाली महिला ने दी बच्ची को जन्म,मुहल्...
तिथि : 26/03/2023
टीपीसी उग्रवादियों के साथ राँची और हजारीबाग पुलिस की मुठभेड़,एक उग्रवादी गिरफ्तार
तिथि : 25/03/2023
एक बंद घर का ग्रिल तोड़ 70 लाख के जेवरात की चोरी,पूरा परिवार गया था श्राद्ध कार्यक्रम में ...
तिथि : 25/03/2023
राजधानी मे सिमेंट दुकान का शटर तोड़ 50 हजार नगद व 40 चांदी के सिक्के चुरा ले गए चोर
तिथि : 25/03/2023
कंटेनर में छुपाकर 38 क्विंटल डोडा ले जा रहा था,जांच में पकड़ाया,तस्कर और चालक फरार,स्कॉट कर...
तिथि : 25/03/2023
सरहुल जुलूस में शामिल होने से प्रेमी ने रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेमी गि...
तिथि : 25/03/2023
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 17 मार्च को झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
तिथि : 17/03/2023
राँची मे तेज हवा के साथ बारिश, पोल गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त
तिथि : 16/03/2023