समय न्यूज़ 24 डेस्क
पटना -बिहार में सर्वाधिक 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। नए संक्रमितों में 24 जुलाईं को 1021 और 23 जुलाई व इसके पूर्व के 1782 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। जबकि एक दिन पूर्व अधिकतम 1820 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,314 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी। वहीं, राज्य में अबतक स्वस्थ हो चुके कोरोना संक्रमितों की संख्या 24, 520 हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 67.52 प्रतिशत रही.
पटना में सबसे अधिक 544 नए संक्रमित मिले
पटना में 24 व 23 जुलाईं को मिलाकर सबसे अधिक 544 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जबकि भागलपुर में 149, गया में 134, मुजफ्फरपुर में 54 और पूर्णिया में 120 नए संक्रमितों की पहचान हुई।
|