समय न्यूज़ 24 डेस्क
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन रांची की विभिन्न दुकानों/प्रतिष्ठानों द्वारा किया जा रहा है या नहीं। इसे लेकर 25 जुलाई को एक बार फिर से सघन जांच अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की टीम ने कई दुकानों/प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनिटाइजर के इस्तेमाल आदि निर्देशों के पालन को लेकर जांच की। इस दौरान कई दुकानों/प्रतिष्ठानों में दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसे लेकर दुकानों को नोटिस देकर बंद करा दिया गया।
सेंट्रल मॉल रांची पर एफआईआर
बिना अनुमति मॉल खोले जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रांची के सेंट्रल मॉल पर कार्रवाई की गई है। मॉल संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर लोकेश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन दुकानों/ प्रतिष्ठानों द्वारा किया जा रहा है या नहीं, इसे लेकर आगे भी सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
|