समय न्यूज़ 24 रांची
झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और मंत्री-विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने की वजह से झारखंड विधानसभा को 27 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।विधानसभा सचिवालय ने राज्य की सबसे बड़ी पंचायत को बंद करने का फैसला किया है,ताकि अन्य जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों में कोविड-19 का संक्रमण न फैले।गुरुवार (23 जुलाई,2020) को सचिवालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया।
सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड विधानसभा के कई सदस्यों एवं कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना मिली है,ऐसे में उनके संपर्क में यदि अन्य लोग आयेंगे,तो उनके भी इस जानलेवा विषाणु से ग्रस्त होने की आशंका बढ़ जायेगी।कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड विधानसभा सचिवालय को 23 जुलाई से 27 जुलाई तक पूर्णत: सील किया जाता है।
|