समय न्यूज़ 24 डेस्क पटना
बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोविड अस्पताल एनएमसीएच में इलाज के दौरान पटना के दो सहित चार संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें दो की मौत शनिवार तो दो की शुक्रवार की रात हुई। दो पटना के अलावा बाकी दो मृतक रोहतास और सारण के रहने वाले हैं। चारों को संक्रमित होने के बाद एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। मृतकों में दो महिला हैं जो रोहतास और सारण की रहने वाली थीं।
दो पटना के रहने वाले थे
नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि पटना के करबिगहिया स्थित जक्कनपुर निवासी 70वर्षीय वृद्ध पुरुष को कोरोना था। उन्हें 17जुलाई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जक्कनपुर निवासी संक्रमित को सांस फूलने और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। इलाज के दौरान उन्होंने शनिवार को कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि दूसरी मौत कदमकुआं के पूर्वी लोहानीपुर निवासी 56वर्षीय पुरुष की हुई है। ये कल यानी 17जुलाई को एनएमसीएच में भर्ती हुए थे। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को ही प्राप्त हुई। इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से लोहानीपुर निवासी ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार को दो ने तोड़ा दम
एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तीसरी मौत सारण निवासी 41 वर्षीया महिला की हुई। सारण निवासी महिला ने शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया। महिला एनएमसीएच में 14 जुलाई को भर्ती हुई थीं। कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से हुई। चौथी मौत रोहतास के वार्ड तीन स्थित करगाहर निवासी 65 वर्षीय महिला की हृदय गति रुकने से हुई है। कोरोना पॉजिटिव यह महिला 16 जुलाई को भर्ती हुई थीं।
|