समय न्यूज़ 24 डेस्क
पटना-बिहार में पहली बार एक दिन में 1266 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनमें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के गार्ड समेत तीन कर्मचारी और पटना हाईकोर्ट के 19 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई। इस बीच विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके स्वजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पटना जिला से मिले सर्वाधिक पॉजिटिव
रविवार को केवल पटना जिला से 177 मरीज हैं। पटना में अब तक 1,868 पॉजिटिव मिल चुके हैं। सिवान से 98 और भागलपुर से 81 संक्रमित मिले हैं। अररिया से 14, अरवल से 11, औरंगाबाद से 21, बांका से चार, बेगूसराय से 76, भोजपुर से 40, बक्सर से 27, पूर्वी चंपारण से 13, गया से 34, गोपालगंज से 22, जमुई से नौ, जहानाबाद से 14, कटिहार से 46, खगडिय़ा से 11, लखीसराय से 29, मधेपुरा से छह, मधुबनी से छह, मुंगेर से 61, मुजरफ्फरपुर से 72, नालंदा से 78, नवादा से 76, पूर्णिया से सात, रोहतास से 29, सहरसा से पांच, समस्तीपुर से 24, सारण से 47, शेखपुरा से 11, शिवहर से तीन, सीतामढ़ी से 13, सुपौल से 10, वैशाली से 36 और पश्चिमी चंपारण से 54 संक्रमित मिले हैं। नए आंकड़ों को जोड़कर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,305 हो गई है।
|