विलय का विरोध करती छात्रायें कहा, अगर विद्यालय का विलय नही रोका गया तो छोड़ दूंगी पढ़ाई
छात्राओं के समर्थन में उतरे नप प्रतिनिधि व अभिभावक प्रखंड शिक्षा समिति ने कन्या मध्य विद्यालय के विलय का किया है प्रस्ताव पारित
विश्रामपुर(पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के विलय के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है.विलय के विरोध में स्कूल की छात्रायें भी खुलकर सामने आ गयी है. छात्राओं के बगावती तेवर को देखते हुये स्थानीय लोग, अभिभावक व नप प्रतिनिधि भी विरोध करना शुरू कर दिये है.छात्राओं ने कहा कि विद्यालय विलय प्रक्रिया को तुरंत रद्द किया जाये. छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि अगर विद्यालय का विलय हो गया तो हम सभी छात्रायें पढ़ाई छोड़ देंगी लेकिन किसी और विद्यालय में नही जायेंगी.यहां उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर के कन्या मध्य विद्यालय का विश्रामपुर राजकीय मध्य विद्यालय में विलय का प्रस्ताव प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में पारित किया गया है.इस विद्यालय के विलय का प्रस्ताव नियमो के विपरीत जा कर किया गया है.इस विद्यालय में छात्राओं की संख्या काफी है.बावजूद इसके विलय का प्रस्ताव पारित किया गया है.
कन्या मध्य विद्यालय में 402छात्रायें अध्यनरत
विश्रामपुर कन्या मध्य विद्यालय की स्थापना 1904में हुई थी.विश्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में छात्राओं के लिये यह एक मात्र मध्य विद्यालय है. वर्तमान में इस विद्यालय में 402छात्रायें अध्यनरत है.स्कूल का अपना पर्याप्त भवन है. स्कूल में आठ सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक कार्यरत है.जिस विद्यालय में 400के पार छात्राओं की संख्या है.आखिर उस विद्यालय को किस परिस्थिति में दूसरे स्कूल में विलय कराया जा रहा है. इस गलत विलय प्रक्रिया से प्रधानमंत्री के “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं”अभियान को विश्रामपुर क्षेत्र में धक्का लगेगा.
नही चलने दी जायेगी शिक्षा विभाग की मनमानी – हलीमा बीबी
विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतर गये है.शिक्षा विभाग की मनमानी नही चलने दी जायेगी. अगर विलय प्रक्रिया को समाप्त नही किया गया तो नप प्रतिनिधि छात्राओं व स्थानीय लोगो के साथ सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में किसी भी नप प्रतिनिधि को नही बुलाया गया. और न ही उनकी राय ही ली गयी. इस एकतरफा व जनविरोधी फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा.
प्रक्रिया के तहत विलय को मंजूरी – सुनेश्वर चौधरी
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनेश्वर चौधरी ने कहा कि प्रक्रिया के तहत ही कन्या मध्य विद्यालय का विलय किया गया है. दोनों विद्यालयों का अपना-अपना भवन है. दोनों विद्यालयों के भवन का उपयोग पठन-पाठन कार्यो में किया जायेगा.
|