बोकारो में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में 29 केस मिले हैं.जिला परिवहन कार्यालय का एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित ऑपरेटर के संपर्क में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी से लेकर वेंडर तक थे.इसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने की आशंका है. जिला परिवहन कार्यालय में खौफ का आलम हैं. बोकारो में गुरुवार की रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट से 29 लोगों का कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. कोरोना पॉजिटिव मामलों की अब तक की यह सबसे अधिक संख्या है.29 में से 6 मामले नीलम नर्सिंग होम के हैं. इसके अलावा अन्य मामले पेटरवार व सेक्टर 9 के हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 81 हो गई है. अब-तक 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति रांची से स्वस्थ होकर लौटा था. जिले के दो लोगों की कोरोना से मौत भी अब तक हो चुकी है.इधर हाल में कतरास की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के दो दिनों बाद उसका सैंपल पॉजिटिव घोषित हुआ था.इस अस्पताल के 29 स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. अस्पताल से मरीजों को हटाकर उसे सील कर दिया गया है. सिविल सर्जन एके पाठक ने मरीजों की संख्या की पुष्टि की.