रांची - राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर अब मुकदमा भी दर्ज होगा. साथ ही सख्ती से गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग पर राज्य सरकार का फोकस रहेगा. इसको लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ेगी. मगर राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना कम है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिल रही है कि संपूर्ण लॉकडाउन बढ़ते संक्रमण को रोकने का विकल्प नहीं है.