-फाइल फोटो।
समय न्यूज़ 24 डेस्क
मंगलवार को हेमंत मंत्रिमंडल के मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारी भी होम क्वारैंटाइन हुए, सीएम आवास में भी प्रवेश पर रोक लगाई
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को सरकारी आवास में होम क्वारैंटाइन किया है। इसकेसाथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रेस सलाहकार समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों ने भी खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। मंगलवार को हेमंत मंत्रिमंडल के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हेमंतने दोनोंके संपर्क में आए थे।मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा नेता कुणाल षाडंगी ने ट्वीट किया। उन्होंनेलिखा-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन औरकई अन्य लोगों पर कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है क्योंकि तीन दिनों पहले विधायक मथुरा महतो उनसे मिले थे। सरकार अविलंब कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करवाए।
मुख्यमंत्री के होम क्वारैंटाइन होने के बाद उनके सरकारी आवास परप्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
सीएम आवास में भी प्रवेश पर रोक
सीएम के होम क्वारैंटाइन होने के बाद उनके सरकारी आवास परप्रवेश पर रोक लगा दी गई है।मंत्री को रिम्स में और विधायक को धनबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री ने एक दिन पहले हटिया डैम के कैचमेंट एरिया और जमशेदपुर के बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना का जायजा लिया था। उनके साथ अधिकारी समेत कई लोग थे। वहीं, विधायक ने पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटे पहले तोपचांची में प्रवासी मजदूरों को साड़ी और कपड़े बांटे थे।
धनबाद में 23 मीडियाकर्मी पॉजिटिव
विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद धनबाद में सर्किट हाउस को भी सील किया जाएगा, मंगलवार को विधायक यहां रुके थे। वहीं, धनबाद में मंगलवार को 28 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें विधायक के साथ 23 मीडियाकर्मी, 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
|