राँची के खलारी थाना पुलिस ने डीजल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद जेल भेजने से पहले चोर का कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जिसके बाद बीडीओ के आदेश पर आज खलारी थाना को सील कर दिया गया है। बीडीओ नूतन कुमारी और डीएसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि चोर के सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार कर रहे हैं ताकि संपर्क में आने वालों की जांच की जा सके। डीएसपी ने बताया कि चोर को पकड़ने के क्रम में पुलिस कर्मी भी संपर्क में आए थे फिलहाल थाना को सील कर दिया गया है साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की जांच की जाएगी।