समय न्यूज़ 24 डेस्क राँची।
झारखण्ड में कोरोना कहर जारी है,गुरुवार 02जुलाई को 100कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि है।जिसमें जमशेदपुर 45,कोडरमा 8,पलामू 8,चतरा 7,गिरीडीह 7,गोड्डा 4,धनाबद 3,हजारीबाग 3,लातेहार 3,राँची 3,खूँटी 2साहेबगज 2,देवघर 1,गढवा 1,दुमका 1,लोहरदगा 1,रामगढ़ 1है।राज्य में कुल 2625हुई है।
देश और राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31जुलाई तक बढ़ा दिया है।जिसमें पीछे दिए गए लॉकडाउन में छूट जारी रहेगा। कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार जमशेदपुर 445के साथ पहले स्थान और सिमडेगा 353आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले 24दिनों में 1677कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 57दिनों में (5मई से 02जुलाई)में झारखण्ड मे 2497कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।इसलिए सरकार ने 31जुलाई तक लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 6का तीसरा दिन है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं। राँची- 227,बोकारो-57, हजारीबाग-199,सिमडेगा-353,धनबाद-176,कोडरमा-184.गिरिडीह-99,देवघर 46,गढ़वा-108, पलामू-59, जामताड़ा-28, गोड्डा-15, दुमका-10, जमशेदपुर-445, रामगढ़-122, लोहरदगा-55, लातेहार-57, गुमला-116, चाईबासा 53,,सरायकेला-60,चतरा 52,पाकुड़-32खूँटी 28,साहिबगंज से 16हैं।
झारखण्ड में 16मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1,पिठोरिया 1,बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 2,बेरमो 1, सिमडेगा 1हजारीबाग 3की मौत,1साहेबगंज का,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 2525हो गई है।
वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 2526हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 2626हो जाता है।
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 74है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,द्वारिकापुरी 5,साई कालोनी 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 3,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 3,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 62,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 7,अनगड़ा 6,नामकुम के खरसीदाग-1सरना कोचा सामलौंग,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3राँची,टाटीसिलवे 1,चर्च रोड 1,थपडपखना 1,मोरहाबादी अंतु चौक 1,धुर्वा सेक्टर 2से 1,लटमा रोड से 1,हुलहुन्दू से 1,कर्बला चौक, लालपुर 1,नामकुम 1,अरगोड़ा 3,बेड़ो 1,कोकर 1, है।
सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।1988 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।
|