पटना जिले पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्रों के सभी 72 कोरोना संक्रमित मरीजों को अनुमण्डल प्रशासन ने कल बिहटा के पॉपुलर हॉस्पिटल मे भर्ती किया था। लेकिन कई मरीजों ने वहाँ कुव्यवस्था की शिकायत किया है। कल रात से न दवा और न ही खाने पीने के लिए ठीक से दिया गया है। सुबह आज सिर्फ कुछ चना दिया गया है। बाकी कोई अन्य सुविधा नही दी गई। जिला प्रशासन को इसपर तत्काल संज्ञान लेनी चाहिए सभी पीड़ित मरीजों को खाने पीने के साथ उचित दवाई मिलनी चाहिए। कई मरीजों ने फोन से यह शिकायत किया है। उसमें से जागेश्वर प्रसाद खत्री ने कहा की हम लोगों यहाँ ऐसे ही भूखे प्यासे मर जाएंगे। इस पर स्थानीय सांसद महोदय को जल्द से संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से समुचित व्यवस्था करवाने की पहल करनी चाहिए।