समय न्यूज़ 24 डेस्क
सभी चौक को वैज्ञानिक तरीके से लेफ्ट फ्री कर सुचारू यातायात का किया जायेगा संचालन,यातायात को सुगम बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता,योजना को धरातल पर उतारने के लिए चरणबद्ध तरीके से होगा कार्य।प्रथम चरण में भारतमाता , सहजानंद, जज कालोनी और करमटोली चौक के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव,परामर्शी ने नगर विकास सचिव के समक्ष किया प्रस्तुति करण,सचिव ने परामर्शी को दूसरे चरण के लिए अरगोड़ा, एजी मोड़, एलपीएन शाहदेव और हाई स्ट्रीट माल जंकशन के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव बनाने का दिया निर्देश।
रांंची के चौक चौराहों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है। इसके लिएवैज्ञानिक तरीके से सभी चौक चौराहों को लेफ्ट फ्री ( बायां मुक्त संचालन ) बनाया जायेगा। इस कार्य के लिए चयनित परामर्शी ने नगर विकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे के समक्ष प्रस्तुतिकरण भी किया है।
इस क्रम में सचिव श्री चौबे ने परामर्शी और जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध ढंग से कराया जाये ताकि योजनायें निश्चित रूप से धरातल पर उतर सकें। सचिव ने परामर्शी आकार अभिनव को निर्देश दिया कि प्रथम चरण के तहत भारत माता (मुक्तिधाम ), सहजानंद , जज कालोनी ( न्यू मार्केट से आगे ) और करमटोली चौक के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य प्रतिवेदन ( डीपीआर ) बनाया जाये।
इसके साथ ही श्री चौबे ने निर्देश दिया कि दूसरे चरण के लिए अरगोड़ा, एजी मोड़, एलपीएन शाहदेव ( पुराना हाटलिप्स ) और मेन रोड मे हाई स्ट्रीट माल जंक्शन का विस्तृत सर्वे करते हुये जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर हरहाल में बाया मुक्त ( लेफ्ट फ्री ) सुगम यातायात की व्यवस्था होनी चाहिए। यह भी कहा कि वर्तमान यातायात संचालन को तकनीकी रूप से विकसित किया जाये जिससे चौराहों पर वाहनों का सुरक्षित एवं सुगमतापूर्वक आवागमन हो सके।
शेष चरणों मे विकसित होने वाले चौक : बिरसा मुंडा , हीनू , अरगोड़ा थाना , गाड़ीखाना , हरमू , राजभवन मोड़ , सेटेलाइट कालोनी, शनिमंदिर, कचहरी, जेल, डंगराटोली, आरपीएस , मेडिकल, मछली घर, एसएसपी आवास , बड़गाई बूटी मोड़ ( शिवाजी ) और हिलव्यू चौक।
क्या क्या होगा कार्य : चोराहों पर आइलैंड बना कर लेफ्ट फ्री करना। साथ ही संकेतक के माध्यम बांया मोड और सीधे मार्ग को दर्शाना, चौक का चौड़ी करण, बस स्टाप, आटो स्टैंड , दो एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग, फुटपाथ और ट्राफिक सिगनल का निर्माण , वेंडर स्थल।
बैठक में रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकेयोलियार, जुडको के महाप्रबंधक ( परिवहन ) विरेंद्र कुमार , सहायक महाप्रबंधक अखिलेश कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव एवं परामर्शी आकार अभिनव के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
|