कोरोना संकट: हेमंत सरकार ने राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी के लिए दो अहम फैसले लिए

City: Ranchi | Date: 18/06/2020
557

फाइल फोटो

समय न्यूज़ 24 डेस्क  

 

रांची:कोरोना वायरस संकट को लेकर भारत सरकार के साथ ही झारखंड सरकार के राजस्व संग्रहण में भी कमी आई है। वहीं कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए खर्च में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार ने राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी के लिए बुधवार को दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसके तहत अब राज्य के सभी प्रोफेशनल्स को टैक्स देना होगा। वहीं पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार ने वैट में बढ़ोत्तरी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई।

अब सभी प्रोफेनशनल्स को देना होगा टैक्स

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने झारखंड में वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं, रोजगारों पर कर (टैक्स) अधिनियम, 2011 के साथ संलग्न अनुसूची में संशोधन के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी प्रोफेशनल्स को टैक्स देना होगा। इसके तहत सलाना पांच लाख कमाने वाले पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, वहीं पांच लाख से 10 लाख तक आय अर्जित करने वाले को प्रतिवर्ष एक हजार रुपये, दस लाख एक रुपये से 25 लाख तक वाले को 1500, 25 लाख एक से 40 लाख तक वाले को 2000 रुपये और 40 लाख से ऊपर आय अर्जित करने वाले को 2500 रुपये प्रोफेशनल्स टैक्स देना होगा। इसके तहत सभी दुकानदार, व्यवसायी, डॉक्टर, वकील, पत्रकार और अन्य सभी प्रोफेनशनल्स आएंगे। प्रोफेशनल्स टैक्स से राज्य सरकार को सलाना 30 करोड़ रुपये की आय अर्जित होगी।

पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ाया वैट

राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भी वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट सचिव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से राज्य सरकार के राजस्व में भी कमी आई थी, इसलिए पेट्रोल-डीजल पर वैट पहले की भांति 22 प्रतिशत ही रहेगा। इसके तहत डीजल पर पूर्व में 8.35 रुपये प्रति लीटर टैक्स देना होता था, अब इसे बढ़ाकर 12.50 रुपये कर दिया गया है, वहीं पेट्रोल पर 15 रुपये की जगह 17 रुपये टैक्स देना होगा। लेकिन इससे डीजल की कीमत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

हवाई जहाज के फ्यूल पर टैक्स 4 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया

अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अभी डीजल की कीमत प्रति लीटर 66.07 रुपये है, यह बढ़कर 66.83 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं पेट्रोल की कीमत 71.24 रुपये की जगह 73.24 रुपये हो जाएगी। इस तरह डीजल पर 76 पैसे और पेट्रोल पर 2 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा हवाई जहाज को मिलने वाले फ्यूल पर लगने वाले टैक्स को भी 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, इससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 35 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।

25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जिसमें 20 सड़क परियोजनाओं के लिए 1025 करोड़ और ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए 236 करोड़ रुपये से अधिक रुपये के ऋण नाबार्ड से लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025