पूर्णिया: शहर के महिला कॉलेज कैंपस के नजदीक स्थित यूको बैंक में भीषण डकैती का मामला सामने आया है. यहां मौजूद 72लॉकर्स में से 35को गैस कटर से काट दिया गया और उसमें रखा सामान लेकर चोर चम्पत हो गये. उनकी कीमत करीब 10करोड़ बताई जा रही है. बैंक अधिकारी इसे चोरों का कारनामा बता रहे हैं लेकिन पुलिस को इस घटना पर संदेह है.शनिवार को ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. चूंकि, उस दिन छुट्टी थी, तो किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन रविवार को किसी काम से बैंक पहुंचे मैनेजर ने बैंक की खिड़की टूटी पाई. अंदर जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. उस समय डेढ़ बज रहे थे, लेकिन पुलिस को सूचना 3बजे दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर चीज का निरीक्षण किया. वहां से दो गैस कटर भी बरामद किये. पुलिस को शक है कि चोर करीब 5घंटे अन्दर रहे. लेकिन सवाल ये है कि उस दौरान सायरन क्यों नहीं बजा? चोर अपने साथ सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेकर चले गये. बता दें कि पिछले दो सालों में बैंक के लॉकर से चोरी के कुल 1,934 मामले सामने आए हैं. ये वारदात देश भर के करीब 51 बैंकों से सामने आई है.
|