समय न्यूज़ 24 डेस्क
बोकारो प्रबंधन लाइसेंस धारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के आवासों का शीघ्र लीजी करण करें. माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार आवास रिटेंशन में जो सेवानिवृत्त कर्मी जिनकी पूर्ण ग्रेच्युटी बोकारो प्रबंधन के पास है, उसे 6% ब्याज के साथ वापस करने एवं पैनल रेंट की जगह साधारण रेंट काटकर लौटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बोकारो प्रबंधन ने अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की, ऐसे में बोकारो प्रबंधन न्यायालय का अवमानना कर रहा है .प्रबंधन सेवानिवृत्त कर्मियों को जो जिस आवास में रह रहे हैं, चाहे वह लाइसेंस धारी है या रीटेनसनधारी सभी को शीघ्र लीज पर आवास दे .कारपोरेट से भी बोकारो प्रबंधन को लीज पर आवास देने की सहमति मिल चुकी है. इसके बाद भी प्रबंधन के द्वारा इसे टाला जाना न्यायोचित नहीं है. एक तरफ प्रबंधन लाइसेंस में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मियों से किराया जमा करने का पत्र भेज रहा है. जबकि उसके पास लीज करने की अनुमति है, प्रबंधन शीघ्र लीज का रकम निर्धारित कर इस योजना को समान रूप से बहाल करें, उक्त बातें सप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रणधीर सिंह ने प्रधान कार्यालय सेक्टर 9 में कहीं, श्री सिंह ने कहा अगर शीघ्र बोकारो प्रबंधन लीज की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो मजबूरन आवास लाइसेंस धारी एवं सेवानिवृत्त कर्मी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे .इस बैठक में मुख्य रूप से के पी सिंह, आर ए राम ,आर ए ओझा, जे तिवारी ,आदि के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे .
|