पिछले दिनों जिस प्रकार से शहर के विभिन्न सेक्टरों में कई आवास में रहने वाले लोग मौत को काफी करीब से देखें यह आलम आज से नहीं पिछले कई वर्षों से चला रहा है कई बार राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले महाप्रबंधक एवं सीईओ तक इस बात को रखा गया बोकारो नगर में प्रबंधन के द्वारा आवंटित आवास में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी लीज, लाइसेंस धारी एवं कार्यत कर्मचारी के आवासों का पूर्ण रूप से सिविल अनुरक्षण करवाया जाए परंतु बोकारो प्रबंधन विगत कई वर्षों से सिर्फ खानापूर्ति करते आ रही है जिसका खामियाजा कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी झेल रहे अगर प्रबंधन के अंदर ज़रा सा भी संवेदनशीलता होती तो सिविल अनुरक्षण का काम युद्ध स्तर पर करा कर लोगों को सुरक्षित किया जाता है पिछले दिनों भी सेक्टर 9 में एक छज्जा गीरा के इस बात का अंदेशा प्रबंधन को दिला दिया था कि आने वाले समय में बरसात के पहले नगर के विभिन्न सेक्टरों में मेंटेनेंस एवं आवास का सिविल अनुरक्षण करवाना प्रारंभ कर दें लेकिन प्रबंधन ने इस विषय पर जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई इसी का परिणाम कल की बारिश ने एक 1299 क्वार्टर नंबर का छज्जा जोगीरा यह प्रबंधन की नाकामयाबी को प्रदर्शित करता है अब बोकारो के कारयत कर्मचारी अपने बाल बच्चों के जीवन के साथ समझौता करने के पक्ष में नहीं है प्रबंधन उनको हाउस रेंट दे वह शहर के अलग अलग आवासीय कॉलोनी में अपना मकान देखें कम से कम बाल बच्चों के प्रति एवं स्वयं के प्रति सुरक्षित महसूस करेंगे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बोकारो प्रबंधन से मांग करती है विगत 15 दिनों के अंदर अगर शहर में आवासीय कॉलोनी में युद्ध स्तर पर सिविल अनुरक्षण का काम प्रारंभ नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए प्रबंधन तैयार रहें प्रबंधन यह यह सोच रही है की लॉक डाउन में हम आंदोलन टाल देंगे तो मरता क्या नहीं करता उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्क्ष सह राष्ट्र वादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रणधीर सिंह ने कहा इस बैठक में शहर के कई कामगार एवं लाइसेंस धारी मौजूद थे