बिहार में इंटर पास करने पर हर बेटी को 10 हजार, ग्रेजुएशन पर 25 हजार मिलेंगे

City: Patna | Date: 19/04/2018
942

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक में लड़कियों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया। सरकारी या अनुदानित स्कूल-कॉलेज की इंटर पास सभी अविवाहित लड़कियों को दस हजार और स्नातक पास करने पर सभी लड़कियों (विवाहित-अविवाहित दोनों) को 25 हजार राज्य सरकार देगी। इसी वित्तीय वर्ष 2018 अप्रैल से ही यह लागू होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को कैबिनेट ने स्वीकृति दी। इस योजना के तहत राज्य की 1.60 करोड़ लड़कियों पर हर साल 2,221 करोड़ खर्च होंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। एक परिवार के दो बच्चों तक इसका लाभ मिलेगा। इस प्रकार जन्म से स्नातक तक एक लड़की को 54,100 मिलेगा।

पोशाक की राशि बढ़ी : मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत कक्षा एक से 12 वीं तक की छात्राओं को दी जानेवाली सालाना राशि में भी 200 से 500 तक की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पोशाक के लिए हर साल 250 की जगह 400  मिलेंगे। कक्षा सात से 12वीं तक की  छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए मिलने वाली सालाना राशि 150 को बढ़ा कर 300 कर दी गई है। यह भी निर्णय हुआ है कि आईसीडीएस और पेंशन स्कीम के तहत केंद्र से मिलने वाली राशि के प्रत्याशा में राज्य सरकार अतिरिक्त राशि देगी। ताकि इन योजनाओं का लाभ दिलाने में देरी नहीं हो। 
कन्या जन्म पर अब पांच हजार : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा कन्या के जन्म पर माता-पिता-अभिभावक के बैंक खाते में दो हजार देने का प्रावधान पहले से है। अब कन्या के एक साल पूरा होने पर तथा आधार पंजीयन कराने पर एक हजार और मिलेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो वर्ष की आयु होने पर  बालिका के माता-पिता-अभिभावक के खाते में दो हजार और दिये जाएंगे। इस प्रकार इन्हें दो की जगह पांच हजार मिलेंगे। 
तेजाब पीड़ितों को राहत : मुख्यमंत्री सामाजिक सहायता और प्रोत्साहन योजनाओं के तहत बिहार नि:शक्ता पेंशन योजना में तेजाब पीड़ितों को राहत दी गई है। वैसे तेजाब पीड़ित जो बिहार के निवासी हैं या हमला बिहार में हुआ हो को पेंशन देने के लिए दिव्यांगता की न्यूनतम अर्हता 40 फीसदी की शर्त को समाप्त कर दिया गया है। अर्थात् मामूली दिव्यांगता पर भी अब पेंशन देय होगा। इन्हें 400 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाती है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के अभियान को और तेज करने के मकसद से उक्त योजनाएं शुरू की गई हैं।  

 

More News

कुंभ का कोई मतलब है , फालतू है ,कुम्भ पर लालू यादव के विवादित बयान ने मचाया सियासी घमासान
तिथि : 16/02/2025
लाठी की चोट का हिसाब, वोट की चोट से लिया जाएगा: प्रशांत किशोर
तिथि : 13/02/2025
दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, नीतीश कुमार ने सियासी अटकलों पर लगाया विराम
तिथि : 05/01/2025
बिहार: लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी,हरियाणा के दो शराब माफिया समेत सात गिरफ्तार
तिथि : 14/03/2023
पटना के राजीव नगर में लगी भीषणआग से मची अफरातफरी नेपाली नगर में धू-धू कर जली झोपड़पट्टी
तिथि : 09/03/2023
बिहार मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बाइक रैली मे दो पक्ष आपस में उलझे , लोगो ने भागक...
तिथि : 18/07/2021
तीन बदमाशो ने छात्रा का अपहरण कर किया गेंगरेप, पुलिस को झाड़ी में कराहती मिली युवती
तिथि : 17/10/2021
तेजस्वी जी मुख्यमंत्री का ताज कांटो भरा होता है, बड़े भाई तेज बोले मैं तो किंगमेकर की भूमिक...
तिथि : 15/10/2021
बोले सांसद राधामोहन सिंह- राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश
तिथि : 14/10/2021
बीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका
तिथि : 14/10/2021