पटना : मुजफ्फर के एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार की विशेष सतर्कता इकाई की छापेमारी चल रही है. वहीं विशेस स्सतार्कता इकाई ने पुलिस से तीन हथकड़ियां भी मंगवा ली है. और संभावना व्यक्त की जा रही है कि 2007 के बैच के अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. विशेष सतर्कता इकाई ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और मुख्यमंत्री के आदेश का इंतेजार किया जा रहा है. आदेश मिलते ही एसएसपी की गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक़, विशेष सतर्कता इकाई ने छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित उनके सरकारी आवास से छह लाख नकद, पांच लाख रूपए के गोल्ड के ज्वेलरी और करीब 40 हजार रूपए के पुराने नोट बरामद किये हैं. बता दें कि दारोगा संजय गौर की मौत के बाद उनकी पत्नी द्वारा की गई शिकायत के बाद राज्य सरकार की पहल पर यह कार्रवाई की जा रही है.
|