सरकारी राशि 49.53 लाख रुपये के गबन के आरोप में शिक्षा विभाग के चार लिपिकों पर एफआईआर

City: Ranchi | Date: 22/05/2020 Admin
561

 समय न्यूज़ 24 डेस्क

 दुमका : सरकारी राशि की दुमका कोषागार से अवैध निकासी करने, सरकारी राशि का गबन करनें, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, फर्जीवाड़ा करने तथा आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने का प्रशासनिक जांच में दोषी पाये जाने पर अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह जरमुंडी दक्षिणी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी छक्कोलाल मुर्मू ने चार लिपिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इनमें मनोज कुमार साह, तत्कालीन लिपिक प्रोजेक्ट विद्यालय काठीकुंड, संप्रति लिपिक प्लस टू नेशनल हाई स्कूल दुमका, संतोष कुमार मंडल, लिपिक प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गोपीकांदर, शशिभूषण श्रीवास्तव, तत्कालीन प्रधान लिपिक कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका संप्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर, प्रतिनियोजित क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका तथा मो इफ्तेखार, लिपिक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका, जो वर्तमान में भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में दुमका सेंट्रल जेल में हैं, शामिल हैं.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में दो दिन पूर्व हुई स्थापना समिति की बैठक में दिये गये निर्देश तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के आदेश पर यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय काठीकुंड के लिपिक मनोज कुमार साह की नियुक्ति विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा 23-02-1989 को किया गया था, जो निर्धारित नीति के अनुरूप नहीं था. ऐसे में उनकी सेवा को मान्यता नहीं दिये जाने के बाद भी डीइओ दुमका कार्यालय द्वारा बिना मामले की छानबिन किये ही 23-02-2002 से ही श्री साह को वेतन भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी थी.

इसे घोर वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही माना गया था. इस मामले की छानबीन में दोषी पदाधिकारी-कर्मी को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के निर्देश पहले जारी हुए थे. मामला जब जिला विधिक शाखा में पहुंचा, तब मनोज कुमार साह एवं संतोष कुमार मंडल की नियम के विरूद्ध सेवा की मान्यता देने एवं उन्हें वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने पर तत्कालीन प्रधान लिपिक शशि भूषण श्रीवास्तव एवं लिपिक मो इफ्तेखार को दोषी पाया गया है.

अवैध रूप से मनोज कुमार साह व संतोष कुमार मंडल के द्वारा उनचास लाख तिरपन हजार सात सौ इकतीस रूपये निकासी करने का आरोप है. सभी पर दुमका नगर थाना कांड संख्या 118/20 भादवि की धारा 409, 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025