झारखण्ड में बुधवार को सारे रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना ने कोना कोना जाकर रिकार्ड बनाया है।एक साथ एक दिन में 42 नये मरीजों का पता चला।जिसमें गढ़वा-18,हज़ारीबाग-1,कोडरमा-5,जमशेदपुर-9,सरायकेला-1 गुमला-1और गिरीडीह-5,धनबाद 1,चतरा 1 टोटल 42कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।राज्य में कुल 290हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 286 हो गया है।राँची के बाद गढ़वा 47, दुसरे नम्बर और हजारीबाग 38 तीसरे नम्बर है।आज जिस तरह कोरोना पॉजिटिव मिला है सरकार के लिये चिंता बढ़ा दिया है।वहीं लोगों में भय छा गया है।एक दिन में 42 केस वो भी मैक्सिमम प्रवासी है।
आज गढ़वा में पाए गए 18 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 14 कोरवाडीह, 3 पिपरी (बिसुनपुरा) और 1 टड़हे (मझिआंव) के रहने वाले हैं.
सरायकेला जिले में यह दूसरा मामला है।25 वर्ष का यह कोरोना मरीज सड़क के रास्ते पहुंचा और वह चाडिल प्रखंड के रसुनिया का रहने वाला है. वह पुणे से पैदल चलकर 17 मई को रसुनिया गांव पहुंचा. जिसके बाद उसे चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया था।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-105,बोकारो,10,हजारीबाग-33,सिमडेगा-3,धनबाद-7,कोडरमा-14,गिरिडीह-15,देवघर-5,गढ़वा-47,पलामू/लेस्लीगंज-15,जामताड़ा-2,गोड्डा-1,दुमका-2,जमशेदपुर-15,रामगढ़-3,लोहरदगा-2,लातेहार-4,गुमला-3,चाईबासा-1और सरायकेला-2,चतरा 1 हैं।
समय न्यूज 24 की ओर से अपील है बेवजह घर से ना निकले,घर मे रहें सुरक्षित रहें,सरकार के आदेशों का पालन करें।
|