लॉक डाउन 4 में झारखंड सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों में शराब की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बिक्री व दुकान खोलने पर सहमति बन गई है. प्राप्त सूचनाओं के आधार पर शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन प्रक्रिया से शराब बिक्री का प्रस्ताव है. प्रदेश के शराब व्यवसायियों के साथ राय मशवरा बनाने के उपरांत उत्पाद विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे हम नियमों के पालन के साथ शराब दुकाने खोले जाने और ऑनलाइन बिक्री संबंधी प्रस्ताव पर सहमति बना ली है. टोकन सिस्टम के साथ शराब घर घर पहुंचाने यानी होम डिलीवरी की प्रक्रिया अपनाए जाने की बात है. राज्य में शराब की बिक्री कैसे और कब से शुरू करनी है इसके लिए प्रस्ताव आपदा प्रबंधन की उच्च स्तरीय समिति को भेज दिया गया है उम्मीद है संबंधित फैसले 2 दिन के अंदर आ जाएंगे.
टैक्स संबंधी निर्णय पर जो बात निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक सोमवार की बैठक में विभाग के सचिव विनय चौबे ने खुदरा व्यवसायियों की यह मांग मान ली है जिसके अंतर्गत 31 मई तक शराब की बिक्री के अनुसार ही टैक्स लिया जाएगा, इसके अलावा समीक्षा उपरांत अगले माह से टैक्स तय किया जाएगा.
|