दर्जनों ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
झारखंड की राजधानी रांची के जिले के रातू थाना क्षेत्र के परहेपाठ गांव में पीसीआर में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी हो कि 15मई की शाम पीसीसआर 29में पथराव कर तोड़फोड़ किया गया था। इस मामले के मुख्य आरोपी अनवर अली समेत दो अन्य को रातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि 15 मई को रातू के परहेपाठ में अनवर अली के आवास में लॉकडाउन का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी की जा रही थी। इसकी सूचना पाकर रातू थाना प्रभारी के निर्देश पर पीसीआर 29 की टीम वंहा पहुंची थी। तभी गांव के दर्जनों महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडे से पीसीआर वाहन और जवानों पर हमला कर दिया था।
|