मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक की है. बैठक के बाद उन्होंने प्रवासी श्रमिक और मजदूर जो क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं उनसे जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरूप मजदूरों के यात्रा किराए में खर्च हुई राशि और ₹500 या न्यूनतम ₹1000 उनके खाते में स्थानांतरित करने के लिए अग्रिम तैयारी करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से बाहर से प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था की जाए. सीएम नीतीश ने कहा कि बहुत सारे लोग उन्हीं जगहों से आ रहे हैं जहां कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा है इसलिए प्रवासी मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि समुचित व्यवस्था रखें आने वाले प्रवासी मजदूरों में अनुशासन बनाए रखें.