जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव में भारथु पंचायत के मुखिया के घर हुई छापेमारी में विदेशी पिस्टल और चौबीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गुरूवार को जहानाबाद एसपी को गुप्त सूचना मिली कि मुखिया के घर में हथियारों का जखीरा है। इसी आधार पर एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया।
छापामारी दल ने मुखिया के घर नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया तो उनके घर से इटली निर्मित पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस मुखिया पति की गिरफ्तार के लिए छापेमारी में जुटी है। वहीं, पुलिस भारथु पंयायत की मुखिया नीरा देवी से पूछताछ कर रही है। मुखिया पति मधुसूदन शर्मा का क्रिमिनल हिस्ट्री भी पुलिस खंगाल रही है।
|