रांची : झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आला अधिकारियों इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया है।
निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
हालांकि छूट देने से पहले राज्य सरकार अन्य राज्यों में अपनाई जा रही व्यवस्था और केंद्र की ओर से 18 मई से दी जानेवाली छूट का आकलन करेगी।इससे तय हो गया है कि हॉटस्पॉट वाले इलाके को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुलेंगी। शहरी इलाकों में भी निर्धारित अवधि में दुकानें खोली जाएंगी।
कौन सी दुकानें कितनी देर खुलेंगी, इसका फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यसमिति की बैठक होने की उम्मीद है।
|