08 मई को भी झारखंड में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इस कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद भी राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 132 ही है. ऐसा इसलिये क्योंकि उस व्यक्ति की जांच मुंबई में की गयी थी. जानकारी के अनुसार यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मुंबई से अपने घर गिरिडीह लौट रहा था. वह निजी टैक्सी से सफर कर रहा था. उसने मंबई में कोरोना की जांच कराई थी, जिसका रिपोर्ट नहीं आया था. जब वह रांची के बहु बाजार पहुंचा तो मुंबई से फोन आया और बताया गया कि उसका रिपोर्ट पॉजिटिव है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी. उसने बताया कि मुंबई में उसकी जांच हुई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एंबुलेंस के द्वारा रिम्स ले गई. जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जाएगा.
|