चाईबासा- नक्सल प्रभावित बंदगांव इलाके में पुलिस को उड़ाने की नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी। कराईकेला थाना क्षेत्र के जोजोदगड़ा के पास से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को सड़क पर बिछाये गये पांच शक्तिशाली आइईडी केन बम बरामद किया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए सड़क पर आइईडी बम बिछाया था।