पटना: बिहार की राजनीति में दल बदलना काफी आम बात है. डॉ लोग जो कभी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, वो भी राजनितिक फायदे में हाथ मिला लेते हैं. लेकिन बयानबाजी और दूसरों को जलील करने का मौका भी भला राजनीति में कौन छोड़ता है. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें पलटू राम कहा है.
सुरक्षा मामले पर साधा निशाना
दरअसल, कुछ समय पहले लालू यादव की सिक्युरिटी से कुछ गार्ड्स हटा दिए गये थे. इसके विरोध में राबड़ी और उनके परिवार ने भी पूरी सिक्युरिटी लौटा दी थी. मामले को तूल पकड़ता देख नीतीश कुमार ने वापस से सिक्युरिटी पहले जैसी करने का आदेश दिया था. इसी मामले में तेजस्वी ने नीतीश पर हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मंशा कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. इसलिए तो उन्हें पलटू राम कहा जाता है.
करेंगे राजनाथ से बात
तेजस्वी ने इस पुरे मामले में राजनाथ सिंह से बात करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कभी नीतीश बताएंगे कि उनकी सिक्युरिटी में कितने गार्ड्स लगे हैं? उन्होंने बिहार पुलिस को भी कोसा. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के तीन हिस्से हो चुके हैं. अब सभी तीन अलग महकमों की बात मानते हैं.
|