रांची : झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. 29 अप्रैल को जामताड़ा से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 106 हो गई. बता दें कि जामताड़ा में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज है. 32 वर्षीय मरीज बांका बिहार का रहने वाला है. वह बंगाल के कोलकाता से बांका जाने के क्रम में नाला में क्वॉरंटाइन किया गया था. मरीज को जामताड़ा लाया गया और उदलबनी में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. विदित हो कि 2 दिन पूर्व भी कुंडहित में मिला था संक्रमित मरीज. उपायुक्त गणेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.