बोकारो:- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर बोकारो जिले के जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान हर रोज मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है ताकि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। उपायुक्त ने बताया कि प्रतिदिन मुख्यमंत्री दीदी किचन के 380 केंद्रों, मुख्यमंत्री दाल भात के 107 केंद्रों तथा पुलिस कम्युनिटी किचन के 11 केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच भोजन कराया जा रहा है। इसके अलावे सद्भावना किचन के माध्यम से शहरी तथा सेल के टाउनशिप क्षेत्रों में भी लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानव सेवा भाव के साथ-साथ बेजुबान जानवरों को बचाने हेतु प्रतिदिन जानवरों के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, चास में हजारों रोटी बनाकर खिलाया जा रहा है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सादात अनवर ने बताया कि लॉक डाउन के बाद जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से उपायुक्त महोदय के निर्देश पर सभी लाभुकों के बीच राशन डीलरों के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया लगातार किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री दीदी किचन और मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों पर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन कराने हेतु राशन की उपलब्धता प्रतिदिन सुनिश्चित की जा रही है ताकि जिले के जरूरतमंद लोगों को अच्छे तरीके लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन कराया जा सके। अधिकारी भी अपने स्तर से जरूरतमंदों तक पहुंच सूखा राशन वितरित कर रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय श्री सतीश चंद्र झा ने बताया कि पुलिस कम्युनिटी किचन के माध्यम हरला थाना, सेक्टर 12 थाना, चंदनकियारी थाना, भोजूडीह थाना, जारीडीह थाना आदि कुल नौ केंद्रों पर प्रतिदिन 11500 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने की पहल की जा रही है।
|