आरक्षण के नाम पर दो अप्रैल को भी बंद था और आज भी बंद है। कहने के लिए दोनों दिन प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम किया गया। हालांकि आज दरभंगा में उस समय लोगों को आश्चर्य लगा जब बंद समर्थकों ने AMBULANCE को रोकने के बजाय रास्ता दे दिया। परिणाम स्वरूप में मरीज को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।
इस बंद के दौरान कुछ अनोखे ढंग भी देखने को मिले। कहीं पर किसी ने सड़क पर बीचों बीच बैठकर पूड़ी-सब्जी खाकर विरोध प्रदर्शन किया तो किसी ने बीचों बीच बैठकी लगाकर सड़क जाम किया।
प्रकाश कुमार ने अपने फेसबुक पर बंदी के दौरान फोटो जारी करते हुए कहा कि- एक 2 अप्रैल को भी बंद था और एक आज का बंद है, ये हमारा बंद है, शिक्षितो का बंद है
आपको याद होगा कैसे 2अप्रैल को एक बच्ची ने Ambulance मे दम तोड़ दिया था और आज देखिये कैसे Ambulance को रास्ता दे कर निकाला गया ।
|