बोकारो - पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा के निर्देश पर आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री भगवान दास के नेतृत्व में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चास थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुबह से ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बोकारो पुलिस द्वारा सख्ती बरतते हुए उनके मोटरसाइकिल ओ को जब्त किया गया। चास थाना क्षेत्र के गर्गा पुल, चेक पोस्ट, तेलीडी मोड, धर्मशाला चौक, महावीर चौक जोधाडीह मोड़ आदि जगहों से कुल 200 मोटरसाइकिल को बेवजह सड़कों पर निकलने के क्रम में पुलिस द्वारा जब्त किया गया। जब्त किए गए मोटरसाइकिल के वाहन मालिकों से एमबी एक्ट के तहत करवाई करते हुए दंड शुल्क वसूले गए। इस क्रम में कुल 72 मोटरसाइकिल से ₹62500 का फाइन काटकर उन्हें छोड़ा गया तथा शेष के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई।
|