मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और आंधी की चेतावनी दी है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गयी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है.कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे और हल्की फुल्की बारिश होगी. पटना समेत कई जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी यही हालत रहेंगे.जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर समते उत्तर पूर्व बिहार में आंधी और बारिश की अधिक आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर- पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी के ऊपर से असोम की तरफ जा रहा है. जिसकी वजह से आंधी और बारिश की आशंका बनी हुई है.
|