झारखंड में में पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 8 और मरीज मिलने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह अबतक झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 पर पहुंच गई है. गुरुवार को सामने आए चार नए मामलों में सभी चार राजधानी रांची के हैं. इनमें तीन मरीज हिंदपीढ़ी और एक मरीज बेड़ो का रहने वाला है. इससे पहले बुधवार को एक बार फिर राज्य में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. रांची के रिम्स में संदिग्धों की सैंपल जांच में चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते दायरे की चपेट में अब गढ़वा जिला भी आ गया है.गढ़वा का एक कोरोना मरीज संक्रमित होने के बाद 13 दिनों तक वह वहां घूमता रहा. अब उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है. एक दिन गैप के बाद राज्य में बुधवार को कोरोना के चार नए मामले आए जिनमें एक गढ़वा का यह मरीज भी शामिल है.