वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए विधायकों/विधायक प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन रांची के शीर्षस्थ अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक श्री बंधु तिर्की, श्री सी पी सिंह, श्री नवीन जायसवाल, श्री समरीलाल एवं विधायक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
समाहरणालय सभागार रांची में आयोजित इस अहम बैठक में कोरोना रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हो इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वैसे योग्य लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराने को लेकर चर्चा हुई। इस पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि जिले में जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, उन्हें अंचल कार्यालय से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। माननीय विधायकों को उपायुक्त रांची ने बताया कि आकस्मिक खाद्यान्न निधि योजना के अंतर्गत वार्ड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को 10-10 हज़ार उपलब्ध कराया गया है ताकि वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिन्होंने अप्लाई नहीं किया है, उनके सामने खाने के समस्या उत्पन्न ना हो।
बैठक में निजी अस्पतालों में डायलिसिस और दूसरे इलाज को लेकर उत्पन्न समस्या पर भी चर्चा की गई। इस पर उपायुक्त की ओर से व्यवस्था किए जाने की बात कही गई। मरीजों के इलाज एवं दूसरी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास आ रहे आवेदनों के निष्पादन के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निदेश दिया गया है। वह विधायकों के पास आने वाले मामलों के निष्पादन में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सील किए गए हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो और अफवाहों पर लगाम लगे, इसे भी लेकर बैठक में चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है ताकि लॉक डाउन को तोड़ने वाले लोगों की शिनाख्त कर उनपर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, उप विकास आयुक्त, रांची, निदेशक एनईपी, एडीएम लॉ एंड आर्डर एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची उपस्थित थे।
|