मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों एवं विधायकों से उनके क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी जाना कि राहत कार्य कितनी प्रभावी ढंग से किए जा रहे है। सभी सांसदों एवं विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपने अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही कोरोना संक्रमण से कैसे निपटा जाय इस संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया एवं आवश्यक सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे राहत कार्य से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी सांसदों एवं विधायकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान आम जनता को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। लोंगों को मुख्यमंत्री दाल भात योजना, मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना, थानों में खाने की व्यवस्था का लाभ मिले यह सुनिश्चित कराएं। पीडीएस दुकानों से राशन मिलने में कोई दिक्कत न हो यह भी सुनिश्चित करें। नियमित तौर पर राशन उठाव और राशन वितरण का निरीक्षण करें और कोई अनियमितता या समस्या आने पर सरकार को सूचित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी का जनप्रतिनिधि स्वयं मॉनिटरिंग करें। विपदा की इस घड़ी में अगर कोई राशन डीलर किसी तरह की अनियमितता बरतता है तो उस पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि स्वयं राशन दुकानों में जा कर राशन बटवाएं ताकि लोगों को कालाबाजारी करने के लिए सोचना पड़े। जो कालाबाजारी करने की कोशिश करता है उसकी शिकायत दर्ज कराएं।
जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय सांसदों और विधायकों के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर समन्वय स्थापित करें ताकि सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार समन्वय की कमी होने के कारण चीजें गड़बड़ होने लगती हैं। कम्युनिकेशन गैप नहीं हो यह सुनिश्चित कराएं।
|