झारखंड की राजधानी रांची के आसपास के 10 गांव के किसानों ने सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर उन्हें मदद नहीं मिली तो वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे. ये चिट्ठी मिलने के बाद सरकार सकते में है और इनकी मदद के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन समस्या सिर्फ दस गांवों की नहीं है. पूरे राज्य का यही हाल है. लॉकडाउन के कारण सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं. कुछ सब्जियां हैं जो एकदम तैयार हैं और मंडी तक नहीं पहुंची तो किसानों की जान पर बन आएगी. झारखंड के किसान बारिश में कमी और असमय ओला से पहले ही परेशान थे.रांची जिले के बुंडू, तमाड़, नगड़ी, बेड़ो, इटकी, चान्हो, मांडर, ठाकुरगांव, बिजूपाड़ा गांव के किसानों ने आत्मत्या की चेतावनी दी तो हरकत में आई सरकार.
|