रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला है. दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज भी महिला ही है. इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव महिला ही मिली थी. जो मलेशिया से तबलीगी जमात में रांची आई थी. इसके साथ ही अब झारखंड में कोरोना के चार केस हो गये हैं.
बता दें कि झारखंड में पहला केस भी हिंदपीढ़ी से ही मिला था. जहां एक मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. वो तबलीगी जमात का हिस्सा थी. कोरोना पॉजिटिव महिला का घर मलेशियाई महिला के घर के पास ही है.वहीं हिंदपीढ़ी में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कई लोगों की जांच की बात सामने आयी थी. और एहतियात के तौर पर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. और इस क्षेत्र को सैनिटाइज करने का भी काम किया गया. अब हिंदपीढ़ी से ही कोरोना का चौथा पॉजिटिव मरीज मिला है, जो महिला है. उसका कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री भी नही है | झारखंड में भी कोरोना अब तेजी से पांव पसारते जा रहा है, जो खतरे की घंटी है. चौथा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पूरा प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है.
|