बोकारो के तेलो क्षेत्र के तीन दंपती बांग्लादेश गये थे. जहां वे कुछ दिन पहले वापस आये हैं . इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो प्रशासन की ओर से सभी छह लोगों को बोकारो के गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. इनमें से एक शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है।
इससे पहले हजारीबाग में भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था । वह पश्चिम बंगाल में मजदूरी करता है। लॉकडाउन होने के बाद वह अपने घर आया था। जानकारी हो कि 31 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रह रही एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह पहला मामला था। इलाके में मस्जिद से पकड़ी गई मलेशिया की मुस्लिम महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की हुई थी।
|