रामगढ़: कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन, रामगढ़ की पहल से जिले के सुदूर गांवों में रह रहे दिहाड़ी मजदूर,आर्थिक रूप से कमजोर/वंचित तथा असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
अनुमंडल कार्यालय से आज दिनांक 3 अप्रैल 2020 को गर्म भोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो वाहनों को अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के सुदूर गांव में रह रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रवाना किया गया। दोनों वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन 1000 लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने कहा कि लॉक डॉन की अवधि के दौरान किसी को भी भोजन की दिक्कत ना हो इसी उद्देश्य के साथ आज जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा गर्म भोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो वाहनों को रवाना किया गया है। पहले से भी जिले की अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सुदूर गांव तक गरीब, जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्देश्य केवल यही है कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान सभी व्यक्तियों तक पर्याप्त मात्रा में भोजन पहुंचे। प्रशासन द्वारा इन दोनों वाहनों के अलावा जो अन्य वाहन भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चल रहे हैं सभी को रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से जिले के कोने कोने में ससमय भोजन पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जाएगा।
|